अपराधचुरूताजा खबर

सामूहिक दुष्कर्म से आहत बालिका के ख़ुदकुशी करने के मामले की एसओजी से जांच करवाने की मांग

परिजनों व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

चूरू, [दीपक सैनी ] जिले के हमीरवास थानांतर्गत एक गाँव मे 18 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म और दुष्कर्म की वारदात के बाद आहत पीड़ित बालिका द्वारा खुदकुशी करने के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और चूरू एसपी को ज्ञापन सौपकर मामले की एसओजी से जांच करवाने की मांग की है। ग्रामीणों के साथ नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे सादुलपुर के पूर्व विधायक मनोज न्यागली ने मामले में पुलिस द्वारा की गई अबतक की कार्यवाही से असंतुष्टि जाहिर करते हुए स्थानीय पुलिस पर राजनीतिक दबाव में आ कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता द्वारा 25 जुलाई को हमीरवास थाने में तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था बावजूद इसके पुलिस अभी तक नाही मामले में सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर पाई है और जिन्ह तीन आरोपियो में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया था उनमें से एक आरोपी को पुलिस छोड़ने की तैयारी कर रही है। सादुलपुर पूर्व विधायक मनोज न्यागली ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिन लोगो के पास धन है बाहुबल है ऐसे लोगो को बचाने का प्रयास कर रही है स्थानीय पुलिस। उन्होंने कहा कि गैंगरेप के बाद पीड़िता के आत्महत्या करने जैसे संगीन मामले में भी अगर पुलिस और सरकार आरोपियो को बचाने का प्रयास करेगी तो इससे शर्मनाक बात हो ही नही सकती। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला तो हम आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Back to top button