चुरूताजा खबर

बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों का प्रदर्शन

करीब एक दर्जन गांवों के सैकड़ों किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] बिजली की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर करीब एक दर्जन गांवों के लोगों ने राजलदेसर स्थित जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी चाक-चौबंद रहे। ग्रामीणों द्वारा गांवों में अघोषित बिजली कटौति को बंद करने, कुओं पर स्वीकृत कृषि कनेक्शन तुरंत करने, कृषि कार्य के लिए किसानों को लगातार छह घंटे बिजली देने, स्वीकृत लोड भार से कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर बदलने, दीनदयाल योजना से वंचित किसानों को तुरंत कनेक्शन देने, गांवों में क्षतिग्रस्त बिजली के पोल व तारों को दुरूस्त करने सहित कई मांगों को लेकर सैंकड़ों ग्रामीणजन लामबद्ध हो गए तथा नारेबाजी करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के एईएन कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी के नाम एईएन गिरधारीलाल को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान आक्रोशित किसानों से समझाईश करते हुए एईएन ने कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण करवा दिया जाएगा तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button