Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – साइबर फ्रॉड की आशंका ! झुंझुनू के मंडावा मोड़ पर मचा बवाल

साइबर फ्रॉड से जुड़ा है मामला या फिर ठगी का है नया तरीका, पुलिस ही कर पाएगी खुलासा

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ के पास जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज के सामने कल शाम को श्री राम ईमित्र के बाहर अचानक से बवाल सा मच गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। ईमित्र संचालक अजीत सिंह से जब बात की गई तो उसने जानकारी देते हुए बताया कि आर्यन नाम का एक लड़का मेरे पास आया और उसने लगभग साढ़े आठ हजार रुपए मेरे से किसी नंबर पर यूपीआई करवाए। यूपीआई करवाने के बाद उसने पेमेंट नहीं किया फिर थोड़ी देर बाद में उसने कहा कि आप 13000 रु और कर दो अभी मेरे पास पैसे आएंगे उसमें से आप अपने पैसे काट लेना। काफी देर तक इधर-उधर की बातें करने पर लड़के को वहां पर बैठा लिया गया। इस दौरान नए-नए नंबरों से उसे लड़के के पास कॉल आते रहे। अभी तक इस मामले में जो तस्वीर निकाल कर आई उससे लगा कि लड़के आर्यन ने यह पूरा काम पैसे डबल करने के चक्कर में किया है। वही लड़के के पास इस दौरान जो फोन आ रहे थे उनमें से एक दूसरे व्यक्ति की बातों से भी लगा कि उससे भी फोन पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाया गया है और उसको भी पैसे शायद नहीं दिए गए। ईमित्र संचालक ने आशंका जताते हुए कहा कि इसमें उसके पिता भी शामिल हो सकते हैं क्योंकि जब उनको फोन करके यह जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि आप घर आ जाओ। बकौल ई मित्र संचालक वह लड़के के पिता है या नहीं, यह भी कोई पुख्ता नहीं कह सकते। साथ ही लड़के आर्यन ने उन्हें कहा कि वह पहले भी लोगों को पेमेंट कर चुका है लेकिन उसके फोन में ऐसे किसी ऐप में से पेमेंट होना नहीं पाया गया। जिसके चलते ईमित्र संचालक व मौके पर उपस्थित लोगों का शक गहराता चला गया और इसी बीच वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके चलते मौके पर उपस्थित लोग यह आशंका भी जाता रहे थे कि कही बच्चे को भेज कर यह लोगों से यूपीआई करवरकर ठगी तो नहीं की जा रही है। बहरहाल जो भी मामला हो उसका खुलासा तो पुलिस की जांच में ही हो पाएगा। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button