
सीकर, उप परिवहन आयुक्त प्रवर्तन महावीर सिंह ने मंगलवार को श्री श्याम लक्खि मेला खाटू श्याम जी में आयोजित होने वाले मेले के संबंध में परिवहन विभाग की तैयारी की समीक्षा की। ई-रिक्शा के जॉन निर्धारण एवं प्रमुख पार्किंग स्थलों का जायजा लिया साथ ही यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षित सफर के लिए मुख्यालय के स्तर से अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध करवाने की बात कही। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेश शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी सीकर ताराचंद बंजारा एवं परिवहन निरीक्षक राजीव जैन उपस्थित थे।