जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
देरवाला पहाड़ी में हो रहे खनन को बंद करने की मांग को लेकर देरवाला ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासियों ने बताया कि पहाड़ी में हो रहे खनन से गांव के मकानो में दरारे आ गई है। देरवाला गांव टीबी ग्रस्त घोषित हो गया है। क्रेशर से निकलने वाले मलबे से गांव के तालाब में पानी आने का रास्ता बंद हो गया है। बच्चे स्कूल जानेे से डर रहे है, खनन से गांव के ऐताहासिक मंदिर की दीवारे ढह गई हैं। बार बार शिकायत करने के बावजूद आज तक खनन को बंद नही किया गया। गौरतलब है की देरवाला पहाड़ी में हो रहे खनन को बंद करवाने की मांग को लेकर कुछ समय पहले ग्रामिणो ने समिति बनाकर बड़े स्तर पर आंदोलन किया था। प्रशासन द्वारा खनन को लेकर जांच टीम भी गठित की गई थी। टीम ने गांव पहुंचकर पहाडी में हो रहे खनन की जांच भी की थी। उसके बावजूद भी खनन माफियो द्वारा बेखौफ खनन किया जा रहा है जिसका नुकसान ग्रामीणो को भुगतना पड रहा है। ज्ञापन में देरवाला सहित आस-पास के दो तीन गांव ने खनन बंद नही होने पर मतदान बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।