झुंझुनूताजा खबर

प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर- आम आदमी पार्टी

जनसुनवाई अधिनियम 2012 को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग

आम आदमी पार्टी झुंझुनू ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाते हुए राजस्थान में जनसुनवाई अधिनियम 2012 को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग को लेकर आज गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शुभकरण सिंह महला ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता के प्रति जवाबदेही निर्धारित करने की दिशा में यह कानून बेहतरीन उपाय है । लेकिन राज्य प्रशासन इसे लागू करने के प्रति चिंतित नहीं है इसके लिए आज हम मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं । हमारी मांग है कि अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ सरकारी कार्यालय पर अधिनियम संबंधी जानकारी पत्र लगाए जाएं, राजकीय कार्यालयों में प्राप्त हर पत्र का लिखित जवाब निश्चित अवधि में दिया जाना आवश्यक हो, प्राप्त आवेदनों पर की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा मॉनिटरिंग हेतु एक अलग प्रकोष्ठ की स्थापना हो जो सिर्फ प्राप्त आवेदनों की निगरानी कर समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें, वर्तमान में प्राप्त आवेदनों की पेंडेंसी लटकाए रखने की आदत, गोलमाल जवाबों से कार्य को टालते रहने की प्रवृत्ति से जनता त्रस्त है । इन सभी सुधारों के साथ राजस्थान में जनसुनवाई अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शुभकरण सिंह महला के साथ आम आदमी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button