झुंझुनूताजा खबर

झारखड के लोग कल जांएगे अपने गृह राज्य

जिनका पंजीयन नहीं हुआ है वे भी जा सकेंगे झारखण्ड

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि कल रविवार को जयपुर से झारखण्ड जाने वाली स्पेशल ट्रेन में जिले से 83 लोगों को रोडवेज की 3 बसों के माध्यम से भिजवाया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि झारखण्ड जाने वाले ऎसे लोग जिन्होंने अभी तक अपना पंजीयन नहीं करवाया है, वे भी अगर जाना चाहते है तो अपने संबंधित उपखण्ड मुख्यालय की रवानगी स्थल पर निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से पंहुचना सुनिश्चित करें। वहां से उनको राजस्थान रोडवेज की बसों से जयपुर रेलवे स्टेशन भिजवाया जायेगा। जहां से उन्हें झारखण्ड के लिए रवाना होने वाली ट्रेन से निःशुल्क उनके गृह राज्य भिजवाया जाएगा। इनके खाने, पीने के पानी तथा मास्क की निःशुल्क व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि झुंझुनू, मलसीसर, चिड़ावा, खेतडी, उदयपुरवाटी, बुहाना, सूरजगढ उपखण्ड के लोगों की रवानगी दोपहर 12 बजे झुंझुनू रोडवेज बस स्टेण्ड से तथा नवलगढ़ उपखण्ड के लोगों की रवानगी दोपहर 12.30 बजे नवलगढ़ उपखण्ड से की जाएगी। झुंझुनू उपखण्ड के 11, चिड़ावा एवं सूरजगढ़ से 4-4, खेतडी से 7, नवलगढ़ से 54, उदयपुरवाटी से 3 कुल 83 लोगों ने पंजीयन करवाया है। जो लोग झारखण्ड जाना चाहते है, वे प्रातः 11 बजे रवानगी स्थल पंहुचना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button