ताजा खबरनीमकाथाना

17 किलोमीटर पैदल चलकर मां शाकंभरी को श्रद्धालुओं ने किए 101 ध्वज अर्पित

फागोत्सव के दूसरे दिन मां शाकंभरी को प्रसादी का भोग लगाकर किया कन्या पूजन

उदयपुरवाटी, क्षेत्र के निकटवर्ती सकराय स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी के दरबार में फागोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को शाकंभरी माता का भक्तों द्वारा मनमोहक दरबार सजाया। अष्टमी को प्रातः मां शाकंभरी को शिरापुरी का भोग लगाकर कन्या पूजन किया। इसके पश्चात 11:15 बजे से उदयपुरवाटी जांगिड़ कॉलोनी से सकराय धाम तक रथ पर मां सवार व श्रद्धालु गाजे बाजे से नाचते गाते हाथों में मां का ध्वज लहराते हुए निशान पदयात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा ध्वज यात्रा में आए श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ध्वज यात्रा में जगह-जगह भक्तों द्वारा जलपान, फल-फ्रूट आदि की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रही। फागोत्सव कार्यक्रम के दौरान सेवा समिति अध्यक्ष राजेश धानुका, कोषाध्यक्ष संदीप रामूका, सचिव सुभाष अग्रवाल, सतीश मिश्रा, महावीर सैनी, किशन रामूका, रतनलाल सैनी, उमाशंकर, महेश बसोतिया, बाबा अशोक सैनी, पवन पुजारी, सुशील रामूका, विक्रम शर्मा, गणेश स्वामी, राजेश, निशा धानुका, बालकिशन, कमलेश, सुभाष, सुनीता, अग्रवाल, अरुण, किरण, महावीर, मोनिका अग्रवाल, संजय, शिल्पी शाह, मोहन, अनीता चौधरी, विष्णु, रितु सहित सैकड़ो श्रद्धालु यात्रा में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button