ताजा खबरशिक्षासीकर

एक ही विद्यालय के 5 पूर्व विद्यार्थियों का शिक्षक के पद पर चयन

चयनित शिक्षकों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को बताया

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय दांतारामगढ़ में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रीट 2021 अध्यापक श्रेणी तृतीय लेवल प्रथम में चयनित सुनील बरवड़, योगिता जाखड़, कमलेश नोगिया, मोंटू मीणा व भूपेंद्र मोहनपुरिया को विद्यालय परिवार द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुलोचना जाखड़, विशिष्ट अतिथि अरविंद मीणा केंद्रीय विद्यालय नासिक रहे व अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जाटोलिया ने की। समस्त चयनित शिक्षकों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को बताया। श्रीकृष्णकांत शर्मा ने अपने व्याख्यान में बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता हैं। दतचित्त होकर काम करना ही सफलता की कुंजी हैं। साथ ही संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करने का भी आह्वान किया। इस दौरान खेत सिंह चौहान ने बच्चों को प्रेरणास्पद तरीके से संबोधित करते हुए बताया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। एक ही विद्यालय के 5 पूर्व विद्यार्थियों का शिक्षक के पद पर चयन होने पर सभी ने गर्व महसूस किया। कार्यक्रम का संचालन जीवन सिंह ने किया।इस अवसर पर मेघ सिंह राठौड़, कविता कुमारी, गोपाललाल मीणा, कैलाश चंद्र शर्मा, पिंकी कुमावत व सुभाष बरवड़ आदि सहित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button