झुंझुनूताजा खबरराजनीति

यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों ने किया प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद

मिशन गंगा के अंतर्गत लौटे

झुंझुनू, रसिया व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के मध्य नजर यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों व छात्रों को वहां से सुरक्षित घर वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन गंगा के अंतर्गत जिले में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं नागरिक सुरक्षित लौटे हैं व भाजपा पदाधिकारी उनसे घर जा जाकर मिल रहे हैं तथा सरकार द्वारा मिली मदद की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उसी को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने झुंझुनू विधानसभा की जिम्मेदारी भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा को दी। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा यूक्रेन से लौटे नागरिकों व विद्यार्थियों के घर जाकर मिले व उनकी आपबीती जानी। जिला स्टेडियम के पास गणेश बिहार कॉलोनी में रहने वाले सुरेश कुमार दडिया के पुत्र मोहित कुमार जोकि यूक्रेन में विनीतसिया एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे , दो रोज पहले उन्होंने भारत वापसी की है। मोहित कुमार ने बताया कि परिवार तो सिर्फ फोन पर ही संबल दे सकते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने एक पिता की भूमिका निभाते हुए परिवार जन की भांति हमारी मदद की और हम सकुशल घर लौट सके । उन्होंने बताया कि विनीतसिया से लेकर घर लौटने तक भारतीय दूतावास व भारत सरकार ने हमारी पूरी मदद की और हम बिना किसी खर्चे के घर तक सकुशल लौट सके। हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले हरि सिंह चौधरी की पुत्री हर्षिता से मिले तो उन्होंने बताया कि युद्ध के बीच जमकर बमबारी हो रही थी , सायरन बज रहे थे , बार-बार बंकरों में जाकर हम अपनी जान बचा रहे थे। लेकिन भारतीय दूतावास ने हमसे संपर्क कर बस भिजवाई । उस तिरंगे लगी बस को किसी ने भी नहीं रोका और हम लोग बॉर्डर पार कर रोमानिया पहुंचे , वहां से एयर फोर्स के विमान सी-17 से हमें भारत लाया गया। हम भारतीय एंबेसी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रगुजार हैं कि हमें सकुशल घर पहुंचाया। जेबी शाह कॉलेज के पीछे रहने वाले मकबूल हुसैन के पुत्र मोहम्मद साहिल ने बताया कि 3 दिन युद्ध के बीच में गुजारे जहां पल-पल मौत का आभास हो रहा था। लेकिन धन्यवाद भारतीय सरकार का कि उन्होंने जैसे-तैसे हमें उस भय के माहौल से बाहर निकाला। साहिल ने बताया कि बॉर्डर पार करने के बाद उन्हें संपूर्ण सुविधाएं मिली और घर तक पहुंचाया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय दूतावास का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरकार से अपील की है कि बाकी विद्यार्थियों को भी जल्द से जल्द वहां से निकालकर सुरक्षित घर वापसी करवाएं। भाजपा जिला प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार यूक्रेन में फंसे सभी विद्यार्थियों को सकुशल घर लौटाने के लिए संकल्पबद्ध है और उसमें पूर्ण सफलता भी मिल रही है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विदेश नीति में शक्तिशाली हुआ है आज भारतीयों को हर देश में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। यह बदलते भारत की तस्वीर है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि जल्द ही बाकी भारतीय नागरिकों व विद्यार्थियों की यूक्रेन से सुरक्षित घर वापसी की जावेगी।

Related Articles

Back to top button