चुरूताजा खबर

कर्फ्यू के दौरान डोर टू डोर सामान उपलब्ध करा रही मोबाइल वैन

जिला कलक्टर संदेश नायक ने सात मोबाइल वैन को किया रवाना

चूरू, जिले के चूरू नगरीय क्षेत्र में धारा 144 अंतर्गत लगाए गए कर्फ्यू के दौरान आमजन को चूरू सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की मोबाइल वैन द्वारा आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला कलक्टर संदेश नायक की पहल पर आमजन की सुविधा के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है। आज रविवार को जिला कलक्टर संदेश नायक ने चूरू शहर के लिए सात मोबाइल वैन को रवाना किया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय को सात जोन में बांटकर उनके नागरिकों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है। कर्फ्यू जारी रहने तक यह मोबाइल वैन संचालित की जाएगी। उन्होंने भंडार के अधिशाषी अधिकारी छगन सिंह को निर्देश दिए कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े समस्त प्रोटोकॉल को पूरी तरह पालन करें तथा डोर टू डोर जाकर लोगों को आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराएं। कहीं भी भीड़ एकत्र नहीं होने दें। यह देखें कि लोग उचित दूरी बनाकर ही सामग्री की खरीद करें। इस दौरान एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम अवि गर्ग, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, होलसेल भंडार के छगन सिंह, राजेंद्र ठठेरा सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button