नोरंगराम ढूकिया की 16 वीं पुण्यतिथि पर नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में ढूकिया हॉस्पिटल एवं एच.डी. एफ. सी. बैंक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला महासंघ अध्यक्ष दूर्गाराम मोगा ने बताया कि रक्तदान से किसी की जिन्दगी को बचाया जा सकता। अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य इजी. प्यारेलाल ढुकिया ने की। इंजी. प्यारेलाल ढुकिया ने नोरंगराम ढूकिया के जीवन पर प्रकाश डाला तथा रक्तदान को पुण्य का काम बताया। संस्था सचिव डॉ.संदीप ढुकिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में 81 युनिट का संग्रहण किया गया। इस अवसर पर दयान्नद सिंह ढुकिया, एच.डी. एफ. सी. बैंक प्रबंधक रामनिवास गोदारा, नागरमल तेतरवाल, विकास ढुकिया व महेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। एच.डी. एफ. सी. बैंक की ओर से रक्त दात्रियों को पुरस्कृत कर प्रस्शति पत्र दिया। एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढुकिया ने रक्तदान को महादान बताते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। रक्त का संग्रहण जे.जे.टी हास्पिटल की टीम ने किया। इसी प्रकार नौरंगराम ढूकिया की 16 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार स्थानीय न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय प्रांगण में नौरंगराम ढूकिया को श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया।