झुंझुनूताजा खबर

हेल्पिंग हेंड्स ग्रुप ने 200 खाद्य सामग्री किट तैयार कर बांटे

अन्नपूर्णा किट तैयार करने के लिए आगे आया चोपदार परिवार

झुंझुनू, हेल्पिंग हेंड्स ग्रुप द्वारा अभावग्रस्त परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों, कच्ची बस्तियों, झुग्गी झौपड़ी में निवास करने वाले परिवारों तथा उन परिवारों को जो रोजना घन राशि प्राप्त कर अपना गुजर बसर करते हैं उन सभी परिवारों के लिए जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 34 के मोहल्ला नायकान स्थित जमाल चोपदार निवास पर 200 अन्नपूर्णा खाद्य किट (फूड पैकेट) तैयार कर शहरों में बटवाने का काम किया जा रहा है। ग्रुप में भामाशाहों, दानदाताओं एवं युवाओं के सम्मलित सहयोग से यह किट तैयार कर शहर के सभी वार्डो में कॉलोनियों, मौहल्लों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, ओलमाएं इकराम तथा समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन परिवारों तक किट पहुंचाया जा रहा हैं, जो पात्रा है, और उन्हें कोराना से बचाव और घरों में ड़टे रहने की अपील कि जा रही है। हेल्पिंग हेंड्स ग्रुप द्वारा तैयार किए गए किट को सर्वप्रथम गुरूवार को शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका द्वारा बाकरा मोड़ कि कच्ची बस्ती में वितरित किए गए। अन्नपूर्णा किट में 10 किलो आटा, एक किलो चीनी, तेल, चावल, मिर्च, हल्दी, धनियां तथा बिस्किट के साथ अन्य सामग्री को तैयार करने के लिए ईस्माईल चोपदार ने अपने पूरे परिवार को लगा दिया हैं, जिसमें विशेषकर कोरोना वायरस से बचने के लिए एक मीटर की दूरी का विशेष ध्यान रखा गया है। ईस्माईल ने बताया कि कोराना वायरस के चलते कोई भी व्यक्ति भुखा नहीं रहे, भुखे को खाना खिलाना सबसे बड़ी ईबादत है, इसको देखते हुए पूरे परिवार के करीब 20 सदस्यों को खाद्य सामग्री की पैकिंग बनाने में जुटे हुए हैं और लगातार वह जी तोड़ मेहनत करते हुए किट तैयार करते रहेंगे। हेल्पिंग हेंडस ग्रुप के सदस्यों द्वारा किट बांटते समय लोगों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक उससे होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए उन्हें अपने घरों में रहने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। ईब्राहिम खान ने बताया कि शहर के सभी वार्डो में किट तैयार होते हुए पहुंचा दिए जाएंगे, विभिन्न समाज के लोग आगे आकर सहयोग कर रहे है, भामाशाहों के सहयोग से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए पुरे शहर में खाद्य सामग्री किट बंटवाने के साथ-साथ प्रशासन और सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का की पालना करवाना मुख्य उददेश्य है। इस दौरान किट वितरण एवं पैकिंग में ईस्माईल चोपदार, युसुफ चोपदार, नईम ईकबाल, जाकिर भाटी, मजीद सब्जी फरोश, इम्तियाज तगाला, फारूख खान, शफी नागौरी, यूनुस भाटी, गुल्लु, अहमद अली, हैदर, टीपू, शेरा, धोलु, तहसीन कुरैशी, उमर कुरेशी, सब्बीर गहलोत, अलादीन खोखर, खादिम खोखर, अताउर रहमान, अयूब बडगूजर, इकराम, जावेद, इब्राहिम खान ने किटों का वितरण करने एवं पैकिंग करने में लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button