पिपराली, दांतारामगढ़, पलसाना, अजीतगढ़ में 5 लाख 1 हजार 499 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय में पंचायतराज चुनाव 2020 (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के तृतीय चरण में होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय से की गई है तथा मतदान दल मतदान केन्द्रों पर सायं तक पहुंच गये हैं। पंचायतराज चुनाव 2020 (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के तृतीय चरण में जिले की पिपराली पंचायत समिति के 21, दांतारामगढ़ के 27, पलसाना के 25, अजीतगढ़ के 23 वार्डों के पंचायत समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्य का मतदान एक दिसम्बर 2020 (मंगलवार) को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक होने वाले मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। श्री कल्याण उ.मा.वि विद्यालय के हॉकी खेल मैदान में मतदान दलों के कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण व मतदान सामग्री देकर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि पिपराली के लिए 155, दांतारामगढ़ के 215, पलसाना के 180, अजीतगढ़ के लिए 157 कुल 707 मतदान दल गठित किये गये है। सभी मतदान दल मंगलवार को नियत समय पर मतदान शुरू करवाते हुए शाम को वापिस चुनाव सामग्री संग्रहण केन्द्र पर जमा करवायेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी मतदाता मतदान केन्द्र में सायं 5 बजे तक प्रवेश कर जायेंगे उन सभी का मतदान निश्चित रूप से करवाया जायेगा। सभी मतदान कर्मी मास्क का उपयोग करेंगें, हर मतदान दल के सामग्री में सैनेटाईजर दिया है जो मतदाताओं को भी सैनेटाईजर करने के काम आयेंगे, जिसके लिए मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार राजकीय कार्मिक लगायें है, जो सेनेटाईजेशन का कार्य करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक कर्णसिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, राजस्व अपीलीय अधिकारी राजवीर चौधरी, राकेश लाटा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट, मास्टर ट्रेनर्स सहित मतदान अधिकारी उपस्थित थे।