झुंझुनूताजा खबर

शेखावाटी हस्तशिल्प मेले में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन

ग्रामीण हाट आबूसर में

झुंझुनू, ग्रामीण हाट आबूसर में शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 2020 में 7 जनवरी को परम्परागत ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता महिलाओ द्वारा मटका दौड़ तथा शेखावाटी पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक नानूराम गहलोनिया ने बताया कि छात्राओं द्वारा मटका दौड़ में प्रथम स्थान मनिषा चौधरी, द्वितीय सविता चन्देल तृतीय गलजोत, महिलाओं द्वारा मटका दौड़ में प्रथम सन्तोष पूनिया, द्वितीय डा. मन्जू ढाका तृतीय निशा देवी, कमला देवी ने बाजी मारी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में, जिला श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा बतौर मुख्य अतिथि थे। जिसमें निर्णायक नेमीचन्द, दिनेश शर्मा, हरिसिंह, पंकज, मनोज चौधरी, सुनिता बाबल, ओमपती चौधरी, राखी चौधरी रहे। शेखावाटी पारम्परिक वेशभूषा पुरूष में प्रथम जयप्रकाश प्रजापत, द्वितीय नथूसिंह तृतीय विजेन्द्र पूनिया सान्तवना पुरस्कार बनवारीलाल कस्वां को दिया गया। शेखावाटी पारम्परिक वेशभूषा महिला वर्ग में प्रथम संतोष कंवर, द्वितीय संतोष पूनिया तृतीय प्रियंका शेखावत सान्तवना पुरस्कार ममता को दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार आबूसरिया, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार, प्रारम्भिक 6िाक्षा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भंवरलाल, वरिष्ठ सहायक नगेन्द्रसिंह हाडा उपस्थित थे। जिसमें निर्णायक के रूप में नेमीचन्द झाझड़िया, हरिश पूनिया, दिनेश, गीता शारीरिक शिक्षक रहे। गहलोनिया ने बताया कि मेले में 8 जनवरी को बी.एल.किस्तूरी क्लासेज झुन्झुनूं के सौजन्य से कबड्डी (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। इसी प्रकार से महिला अधिकारिता विभाग, झुन्झुनूं के सौजन्य से सांय 6.00 से 8.00 बजे तक राजस्थानी लोक संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं मेले में स्थापित विभिन्न श्रेणी की स्टाल्स हस्तशिल्पी एवं लघु उद्योग की स्टाल्स की 9 जनवरी, 2020 बृहस्पतिवार को प्रातः 11.00 बजे प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। उन्होंने समस्त स्टाल्सधार अपनी-अपनी स्टाल्स को सुसज्जित रखने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button