सीकर

पुलिस वालो की यारी और दिलदारी, साथी के परिवार को मुहैया करवाए 11 लाख

कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई थी कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार की मौत

जयपुर कमिश्नरेट में तैनात साथी पुलिसकर्मियों ने परिवार का आर्थिक सहयोग कर निभाया दोस्ती का फर्ज

जयपुर कमिश्नरेट से कॉन्स्टेबल नरेंद्र के पैतृक गांव आकर भेंट की सहायता राशि

दांतारामगढ़, [नरेश कुमावत ] क्षेत्र के मुंडीयावास ग्राम पंचायत के ईरणिया गांव के रहने वाले कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार की कुछ दिन पूर्व मकराना के पास एक मोड़ पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से जयपुर कमिश्नरेट में तैनात मृतक कॉन्स्टेबल नरेंद्र के साथी पुलिसकर्मियों ने मिलकर कॉन्स्टेबल नरेंद्र के परिवार को आर्थिक संबल देने के लिए एक बीड़ा उठाया जिसके तहत उन्होंने सब ने मिलकर 11 लाख रुपए एकत्रित कर कॉन्स्टेबल नरेंद्र के पैतृक गांव पहुंचकर मृतक कॉन्स्टेबल नरेंद्र के माता – पिता को 11 लाख रुपए के चेक देकर उनका आर्थिक सहयोग किया।

  • मां को बिलखते देख हर किसी की हुई आंखें नम
    आपको बता दें जैसे ही जयपुर कमिश्नरेट से साथी पुलिसकर्मी एवं दांतारामगढ़ थाने से एस आई मनोहर चनेजा व कॉन्स्टेबल सुभाष कुमार मृतक कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार के पैतृक गांव पहुंचे तो नरेंद्र की मां ने दांतारामगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल सुभाष को देखकर रो-रो कर चिल्लाने लग गई और कहने लगी कि मेरा बेटा वापस आ गया ऐसा माहौल देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई । मां ने कॉन्स्टेबल सुभाष को पास बुला कर उसके माथे पर हाथ फेरते हुए उसे गले लगा लिया। इस दौरान दांतारामगढ़ सब इंस्पेक्टर मनोहर चनेजा, कॉन्स्टेबल सुभाष कुमार, जयपुर कमिश्नरेट से कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल मामराज, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल छोटू राम सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button