बीडीके अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी
बीडीके अस्पताल और झुंझुनू के रैन बसेरे में संचालित इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण
रैन बसेरे में संचालित इंदिरा रसोई में चखा भोजन का स्वाद
झुंझुनू, जिला कलेक्टर यूडी खान ने आज जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर यूडी खान ने विभिन्न वार्डों में जाकर अच्छे तरीके से भर्ती मरीजों से बातचीत करके उनके इलाज और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहीं अस्पताल की सफाई व्यवस्था से जिला कलेक्टर संतुष्ट नजर आए। वार्डों में कई स्थानों पर पंखे की कम स्पीड को देखकर उन्होंने पंखे की स्पीड बढ़ाने और बढ़ती गर्मी को देखते हुए एसी की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के निर्देश भी अस्पताल के पीएमओ एस के कालेर को मौके पर दिए। जिला कलेक्टर ने घंटा भर तक आराम से अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इसके बाद बीडीके अस्पताल के परिसर में नगर परिषद द्वारा संचालित इंदिरा रसोई के निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहां पर लगी हुई टेबल कुर्सियों को देखकर उन्होंने उनके बीच में डिस्टेंसिंग बढ़ाने तथा इंदिरा रसोई के साथ पुस्तकालय की व्यवस्था शीघ्र ही शुरू करने के निर्देश संचालक को दिए। यहां से जिला कलेक्टर नगर परिषद द्वारा संचालित रेन बसेरे में स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने के लिए भी पहुंचे। वहां की सफाई व्यवस्था अन्य इंतजामों से जिला कलेक्टर संतुष्ट नजर आए। इसके बाद जिला कलेक्टर ने रेन बसेरे में संचालित इंदिरा रसोई में बैठकर भोजन का स्वाद लेकर गुणवत्ता की जाँच भी की। वही यह बात अलग है कि वर्तमान में जहां कोरोना संक्रमण फैला हुआ है बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह लोगों को दी जा रही है। ऐसी स्थिति में भी रैन बसेरे में संचालित इंदिरा रसोई में हाथ धोने के लिए लगे हुए वाश वेशन के पास किसी भी प्रकार की साबुन रखी हुई नहीं दिखाई दी। जिला कलेक्टर के निरिक्षण के दौरान झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ भी साथ रही।