प्रशासन गांवों के संग एवं शहरों के संग अभियान तथा महंगाई राहत कैंपों का
सीकर, हर पात्र व्यक्तियों का जन कल्याण योजनाओं का सुगमता से व समान पूर्वक लाभ दिलवाने के लिए सीकर जिले में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों व कार्मिकों के द्वारा जिले में सफलता पूर्वक कैंपों का आयोजन किया जा रहा है तथा जिला प्रशासन सीकर ने महंगाई राहत कैंपों के व्यापक स्तर पर इंतजाम किये है। महंगई राहत कैंपों में आमजन को मिल रही सुविधाओं और योजनाओं का लाभ आमजन को सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को जिले में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने रानोली, शिश्यू, पंचायत समिति पलसाना, खाटू में आयोजित हो रहें, प्रशासन गांवों के संग एवं शहरों के संग अभियान तथा महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर कैंपों में सुविधाएं और बेहत्तर करने तथा आने वाले सभी आमजन का पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान दांतारामगढ़ एसडीएम प्रतिभा वर्मा, बीडीओं पलसाना गोपाल सिंह बौचल्या सहित जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहें।