ताजा खबरशिक्षासीकर

कौशल, रोजगार उद्यमिता शिविर में 737 अभ्यार्थियों का चयन

जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा है कि रोजगार विभाग, आरएसएलडीसी व आई. टी. आई. के संयुक्त तत्वावधान में आई टी आई परिसर में मासिक रोजगार मेलें का आयोजन किया गया है जिसमें 13 से अधिक आरएसएलडीसी के विभाग की स्टॉलें लगाई गई है तथा 5 से भी अधिक कम्पनियां इस मेले में आई है जो रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। इनमें वीन्स, आरएसडब्लयूएम, स्कील सहित अन्य कम्पनियां है जिनमें युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इस मेलें मे एक हजार से भी ज्यादा यूथ लाभान्वित हो चुके है। उन्होंने कहा कि मुख्य उदेश्य युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्रदान करवाना है। उन्होंने बताया कि हमारी शिक्षा पद्वति ऎसी हो चुकी है कि ग्रेजुएशन के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता है इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि देश के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसर प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इस मेलें के माध्यम से युवा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी कर रहे है। जिला कलेक्टर ने युवाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक युवा इस मेलें मे रोजगार प्राप्त करें। जिला रोजगार अधिकारी चैन सिंह शेखावत ने बताया कि हर माह कि 13 तारीख को यह रोजगार सहायता शिविर आयोजित किए जाते है। उन्होंने बताया कि मेलें 5 से भी अधिक कम्पनियां आई है जो युवाओं का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें तुरंत ही रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है इसके साथ ही 13से अधिक विभाग स्वरोजगार के आवेदन पत्र तैयार करवा रही है जिनसे युवा रोजगार प्राप्त कर लाभान्वित हो सके। उन्होंने युवाओं को बताया कि राज्य सरकार बेरोजगार भत्ता भी दे रही है जिसके लिए ऑनलाईन आवेदन करवाकर इस योजना से भी बेरोजगार युवा लाभान्वित हो सकते है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राजकीय आई.टी.आई में आयोजित मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में भाग लेने वाले 1000 आशार्थियों में से 737 आशार्थियों का मौके पर ही नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए चयन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button