चुरूताजा खबर

रतनगढ़ सैनी समाज के चुनाव समपन्न, गौड़ बने पुनः तहसील अध्यक्ष

कम्मा बने नवयुवक मंडल के अध्यक्ष

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय श्री हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन में रतनगढ़ सैनी समाज के चुनाव 2023 व सैनी नवयुवक मंडल के चुनाव रविवार को समारोह पूर्वक सम्पन्न हुए। सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष नन्दकिशोर गढवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रतनगढ़ सैनी समाज के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध महेश कुमार गौड़ को सर्वसम्मति से घोषित किया गया। साध ही नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद पर सुनील कम्मा को सर्वसम्मति से घोषित किया गया। नवनियुक्त दोनो अध्यक्षों का समाज के गणमान्यजनों ने साफा, माला पहनाकर अभिनन्दन किया तथ मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। महामंत्री मोहनलाल राकसिया ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निर्धारित नियमों के अनुरूप प्रारंभ की गई। जिसके लिए सैनी समाज संरक्षक मदनलाल कम्मा, ओमप्रकाश टाक, नन्दकिशोर गढवाल, पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर खडोलिया व अशोक वर्मा को पांच सदस्य चुनाव अधिकारियों के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा, पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर खडोलिया, पार्षद श्रवण मिटावा, एडवोकेट महेंद्र सैनी, पुरुषोत्तम इंदौरिया, अमर चंद राकसिया, ओमप्रकाश गौड़, रविशंकर गौड़ आदि ने सम्बोधित करते हुए समाज को एकजुटता के साथ संगठित होने पर बल देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्षों को बधाई दी। कार्यक्रम में निवृतमान अध्यक्ष शिवम सुईवाल को साफा व माला पहनकर विदाई दी। चुनाव कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर लाल गौड़ ने किया। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी समाज अतिथि भवन के अध्यक्ष आनन्दी लाल चुनवाल, विनोद कुमार सुईवाल, शंकर खडोलिया, बालचंद्र गौड़, गीरधारी लाल राकसिया, हीरालाल खडोलिया, महावीर गौड़, नन्दलाल गौड़, ओमप्रकाश मारोठिया, धनराज राकसिया, मोहनलाल गौड़, किशनलाल राकसिया, पूनम चंद कम्मा, इंद्रचंद देवड़ा, विनोद गौड़, दीपक सैनी, पवन कम्मा, तिलोक कम्मा, बजरंग लाल कम्मा, महेश सिंगोदिया, मुकेश मिटावा, सत्यनारायण गौड़, सुरेश कुमार गौड़, हरी प्रसाद गौड़, कमल सैनी, विशाल बालाण, टेकचंद सैनी, चंद्र प्रकाश सुईवाल, जयचंद गौड़, शंकर गौड़ आदि सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित थे। पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए रतनगढ़ सैनी समाज की सभी इकाइयों, संगठनों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व गणमान्यजनों को आमंत्रित किया गया।

Related Articles

Back to top button