झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

झुंझुनू, श्री जेजेटी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा में बहुशाखीय उपागम में विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली की रूपरेखा पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने विचार प्रकट करते हुए सेमिनार के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ राम प्रताप सैनी ने सभी प्रमुख वक्ताओं तथा विद्वानों के प्रति आभार एवं अभिनंदन करते हुए विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ़ नाजिया हुसैन के मार्गदर्शन में विषयगत तथा तकनीकी सुझाव देते हुए कार्यक्रम को सफल होने में पूरा सहयोग दिया प्रमुख विषय वक्ता डॉ प्रदीप कुमार पांडेय, डॉ. प्यारेलाल चौधरी, डॉ. अनिल कुमार दुबे, डॉ. दिनेश कुमार यादव ने विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. शुभराम चौधरी ने भी अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम के अंत में सेमिनार समन्वयक डॉ हरीश चंद्र सिंह ने सभी प्राध्यापकों तथा विषयगत विद्यार्थियों को सधन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button