झुंझुनूताजा खबर

ऐसे विधायकों को जवाब देने के लिए जनता को इंतजार केवल 7 दिसम्बर का – गहलोत

दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में आज गुरूवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेठी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से टॉक शौ के दौरान खुली बहस में हुए हमले को लेकर राजस्थान कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव एम डी चोपदार ने मुलाकात की। चोपदार ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 15 अक्टूबर को एक चैनल के टॉक शौ के दौरान उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी द्वारा किए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर कातिलाना हमले तथा अभ्रद भाषा का प्रयोग किए जाने की पूरी बात बताई। उन्होंने गहलोत को बताया कि ऐसे विधायक जिले मे अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कभी हम होने नहीं देंगे। उन्होंने यह भी बताते हुए कहा कि झुंझुनू जिला गंगा जमुना तहजीब पर अमल करने वाला जिला हैं। एआईसीसी के महासचिव ने चोपदार से पूरी बात पूंछी तो उन्होंने कहा कि पिछले दिन उदयपुरवाटी में मुस्लिम युवकों की हुई गिरफतारी गुढ़ा पुलिस ने शुभकरण चौधरी के कहने पर बेकसूर लड़कों को जेल में बंद करवाकर उनपर लाठिया चलवाई जिसको लेकर मेने चौधरी से सवाल पूछा तो इस बात पर भड़क उठे, फिर उन्होंने कांग्रेस कार्यक्रताओं पर कातिलाना हमला किया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हमले की निंदा करते हुए चोपदार के कंधे पर हाथ रखकर आश्वासन ही नहीं बल्कि विश्वास दिलाया कि वो दिन दूर नहीं जिस दिन ऐसे विधायकों एवं ऐसे गुंडागर्दी वाली सरकार को जनता मुंह तोड़ जवाब देगीं। जनता को केवल इंतजार हैं 7 दिसम्बर का। उन्होंने चोपदार को आश्वस्त किया कि वे इस बात को आलाकमान तक पहुंचाएगें।
-गहलोत ने चोपदार की देखी अंगुली तो पसीजा दिल: पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने चोपदार पर हमले के दौरान अंगुली में आई फेक्चर के बारे में पूछा और उन्हें समययानुसार दवाई खाने की हिदायत भी दी। इसी दौरान चोपदार ने गहलोत से कहा कि अगर मुझे जनता की आवाज उठाने में मेरा सर भी कलम करवाना पड़े तो कभी भी पीछे नहीं हटूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button