ताजा खबरशिक्षासीकर

डॉ. नितिश को मिली पीएचडी उपाधि

 अद्वैत वेदान्ता इन्स्ट्रियूट आॅफ टेक्नोलाॅजी में कार्यरत रजिस्ट्रार में डॉ. नितिष मीना को पीएचडी की उपाधि मिल गई है। डॉ. नितिष मीना को प्रताप विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और वाइस चांसलर ने डिग्री प्रदान की। डॉ. नितिष मीना ने इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यनिकेशन इंजयनीयरिंग मे आॅपटीक्ल कम्यूनीकेशन 10 गिगाबिट स्पीड ईथर नेटवर्क टाॅपिक पर काॅगाईड डाॅ. निलेष परिहार एवं गाईड डॅा. आशुतोष द्विवेदी दिषा निर्देशन में डिग्री प्राप्त की है। पीएचडी डिग्री मिलने पर डॉ. नितिष मीना ने माता पिताजी ओमप्रकाश मीना व पुष्पा मीना और संजीवनी व परिवार के समस्त लोगो का आभार माना। डाॅ. नितिष की लिखि 10 इन्टरनेशन जर्नल और सिग्लन सिस्टम की किताब को बीटेक व एमटेक के विद्यार्थियों द्वारा अध्यन किया जा रहा है। प्रताप विश्वविद्यालय के साथ डाॅ. अनिष, मनीष, विजयलक्ष्मी, निभर्य के साथ साथ स्टाफ ने भी डिग्री मिलने पर उनको शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button