झुंझुनूताजा खबर

जिले में रहने वाले मजदूरों की जिले में ही हो खाने व रहने की व्यवस्था – एडीएम

एक सप्ताह के क्रिटिकल जॉन के बाद होगा सुखद समय- सीएमएचओ

झुंझुनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि जिले में जो भी मजदूर वर्ग के लोग है उनके नियोक्ता इस संकट की घडी में उनकी मदद करें, अगर वह ऎसा नहीं करते है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है। अग्रवाल ने बताया कि भोजन और रहने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से बडी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग जिले से बाहर जा रहे है उन्होंने सभी नियोक्ताओं से कहा है कि वे सभी अपने यहां काम करने वाले लोगों को खाने-पीने, रहने तथा चिकित्सा की सम्पूर्ण व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। वे आज सोमवार को सूचना केन्द्र सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में आने जाने वाले माल वाहक ट्रक एवं टैम्पों को पुलिस नहीं रोके तथा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित नहीं होनी चाहिए। इन्हें किसी प्रकार की परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं है। वहीं किराणा, सब्जी, दवाईयाेंं की दुकाने भी खुलने देवें, ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान ले सकें। दुकानदार सोशल डिस्टरेंशन की पालना आवश्यक रूप से करें। एडीएम ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को स्थानीय निकाय एवं पंचायत समितियों के माध्यम से सर्वे कर राशन सामग्री भिजवाई जा रही है। जिले में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। एडीएम ने कहा कि राशन की दुकाने पूरे दिन खुली रहेगी, जिससे वहां अनावश्यक भीड नहीं हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह दूतड ने बताया कि एक सप्ताह के इस क्रिटिकल समय में जिलेवासियों को लॉक डाउन का पालन करना है। इसके बाद जिले के लिए सुखद समय आएगा और जिला सेफ मोड पर आ जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक मिले सभी 7 पॉजिटिव मरीज विदेश से आने वाले है। कम्यूनिटी की स्टेज पर हमारा एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि आज सोमवार तक जिले में 594 सैम्पल भेजे गए है, जिनमें 7 पॉजिटिव, 453 नगेटिव, 3 मरीजों में सुधार की स्थिति तथा 134 सैम्पल की रिपोर्ट शेष है। उन्होंने बताया कि जिले में विदेशों से आने वाले सभी व्यक्तियों का रिस्की टाईम जॉन पूर्ण हो चुका है और सबके सैम्पलों की जांच पूर्ण हो चुकी है। डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में बनाए गए विभिन्न क्वारेंटाईन वार्डो में 242 लोगों को क्वारेंटाईन किया गया है, जिसमें जेजेटी यूनिवसिर्टी में 7, सिंघानियां यूनिवसिर्टी में 155, राणी सती मंदिर में 60, नवलगढ़ में 20 लोग क्वारेंटाईन है। इस अवसर पर, पीआरओ बाबूलाल रैग, जिला रसद अधिकारी अमृतलाल सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button