चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

भूमि दान करने के बाद भी पाच वर्ष से चल रहा निजी भवन में उपस्वास्थ्य केन्द्र

पचलंगी की कालाबाठा की ढ़ाणी में पाच वर्ष से भूमि दान करने के बाद भी उपस्वास्थ्य केन्द्र निजी भवन में चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए लाडो देवी पत्नी औकारमल ने अपनी निजी भूमी खंसरा नं.93 में 1600 वर्ग मीटर भूमी 13.8.2013 में दान में दी थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज तक भी भवन का निर्माण नही करवाया गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। कालाबाठा में बुधवार को आये पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी को इस बारे में ग्रामीणों ने बताया । ग्रामीणो की मांग के अनुसार तहसीलदार ने उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण करवाने के लिए जिला कलेक्टर दिनेश यादव को आँनलाइन ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कालाबाठा (काटलीपुरा ) में स्वीकृत उपस्वास्थ्य केन्द्र को निजी भवन में हटाकर आवटन भूमी में भवन बनाकर चलाने की मांग की है। भूमि दान दाता का कहना है कि या तो उप स्वास्थ्य भवन बनाया जाये नही तो मेरी भूमि वापसी कर दी जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button