खेलकूदचुरूताजा खबर

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने खेली कप्तानी पारी, छक्कों-चौकों से जीता दर्शकों का दिल

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए रोमांचक मैत्री मैच में लोहिया महाविद्यालय की टीम लोहिया लॉयन्स ने कलक्ट्रेट किंग की टीम को चार विकेट से हराया

चूरू, गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन मैदान पर हुए मैत्री मैच में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने नाबाद 72 रन की पारी में लगाए 4 छक्कों और 5 चौकों से दर्शकों का दिल जीत लिया। अपने व्यक्तित्व के अनुरूप सहज, संतुलित और संयत ढंग से विकेट पर टिके रहकर उन्होेंने मौका पाकर आतिशी शॉट लगाए और गेंद को सीमा रेखा के पार भेजकर दर्शकों का मनोरंजन किया। मैच का शुभारंभ जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने एडीएम लोकेश गौतम, उम्मेद गोठवाल की गेंदों पर शॉट लगाकर किया। कलक्ट्रेट किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 158 रन बनाए। कलक्ट्रेट किंग की ओर से जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के नाबाद 72 के अलावा एसीईओ हरी राम चौहान ने 21 रनों की पारी खेली। सिहाग ने चार छक्कों और 5 चौकों के साथ शानदार पारी खेली।

कलक्ट्रेट किंग की ओर से दिए गए 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लोहिया लॉयन्स ने मोहम्मद जावेद के 50, अजय के 43, शांतनु के 37 रनों की बदौलत चार विकेट शेष रहते जीत हासिल की। मैच के दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की शानदार बल्लेबाजी, कोषाधिकारी रामधन और आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी द्वारा डाइव लगाकर पकड़े गए कैच की चर्चा सबकी जबान पर रही। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक एमआर जाखड़ ने भी कुछ आकर्षक शॉट लगाकर दर्शकों का मन मोहा। डॉ रविंद्र बुडानिया और मूलचंद द्वारा की गई कमेंट्री भी रोचक रही।

मैच के बाद एडीएम लोकेश गौतम, भारतेंदु अग्रवाल, प्राचार्य महावीर सिंह, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डॉ सुमेर सिंह ने विजेता, उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। संचालन प्रो. सुरेंद्र डी सोनी ने किया। इस दौरान कलक्ट्रेट किंग टीम सदस्य महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार महला, आयकर अधिकारी मुकेश बड़सरा, इंस्पेक्टर कमलेश ओला, अभिषेक सिंह, सचिन काबरा, बालकिशन, एपीआरओ मनीष कुमार, लोहिया लॉयन्स टीम कोच डॉ हेमंत मंगल, खिलाड़ी धीरज बाकोलिया, उम्मेद गोठवाल, जावेद खान, शांतनु डाबी, अरविंद शर्मा, संजय कस्वां, विनीत ढाका, लालचंद चाहर, महेंद्र खारड़िया, मुकेश मीणा, डॉ प्रशांत शर्मा, प्रो. दिनेश चारण, रूपा शेखावत, संजु झाझड़िया, उर्मिला फगेड़िया, रेणु अग्रवाल, मधुसूदन प्रधान, सुरेश कुमार, सुमित डाबी, नरेश कुमार, आशीष शर्मा, रमेश कुमार, अनिल सिहाग, राजीव मीणा, अशोक कुमार, संजय कुमार, जगदीश प्रजापत, सुशील धवल, संदीप सिंह, स्रनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button