ताजा खबरसीकर

सद्भावना दिवस के रूप मे मनाई गई राजीव गाँधी की जयंती

फतेहपुर कांग्रेस कार्यालय में

फतेहपुर , आधुनिक भारत निर्माता, सूचना क्रांति एवं पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की 75 वीं जयंती छतरिया बस स्टेण्ड स्थित स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई । कार्यक्रम में कांग्रेसजनों द्वारा उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी ने भारत को 21वीं सदी में ले जाने के लिए टेक्नॉलोजी और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया । राजीव जी की दीर्घ दृष्टि की वजह से आज देश दुनिया के साथ क़दम से क़दम मिला कर चल रहा है । राजीव जी सदैव नवभारत के रचयिता के रूप में याद रहेंगे । राजीव गांधी जी के समय में लागू किए गए कई सामाजिक, विकासात्मक और आर्थिक सुधारों के परिणामस्वरूप नए और उभरते हुए भारत के निर्माण मे उनका महत्वपूर्ण स्थान है । उन्होंने युवाओं को देश के निर्माण में भागीदारी निभाने के लिए सदैव प्रेरित किया। देश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा । इस दौरान शहर ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी लाल चाकलान , याकूब भंवरू खां , पूर्व चेयरमैन गफूर खा, शंकर सेठी, विमल रिणवा, दीपक पीपलवा, विनोद कटारिया, पार्षद मुस्ताक नजमी, कांग्रेस प्रवक्ता झाबरमल माण्डेला, सुमित सेन, शौकत पीर, असगर खां, खुदाबक्स तगाला, साजिद खोखर, परवेज सहित कांग्रेसजन मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button