झुंझुनूताजा खबर

न्याय मित्र केके गुप्ता के अथक प्रयासो से निखरा नवलगढ़ का स्वरूप

स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्देशो की पालना में कचरा यार्ड, रात्रिकालीन सफाई, प्लास्टिक उपयोग प्रतिबंध मे सौ प्रतिशत लक्ष्य अर्जित

नवलगढ़, स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत झुंझुनू द्वारा नियुक्त न्याय मित्र तथा पूर्व ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान केके गुप्ता द्वारा शेखावाटी अंचल की तीन प्रमुख निकाय नगर परिषद झुंझुनूं और नगर पालिका मंडावा तथा नवलगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान करते हुए कार्य कराएं जा रहे हैं और इसी का परिणाम है कि वर्तमान में निकाय नवलगढ़ स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न घटक में लगभग 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर रहा है, जिसका पूरा श्रेय न्याय मित्र श्री गुप्ता की कार्यकुशलता और दूरगामी सोच को जाता है।

नवलगढ़ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि, स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत गतिविधियाँ/उपलब्धियों के सम्बन्ध में न्याय मित्र गुप्ता द्वारा नवलगढ़ शहर के भ्रमण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में निर्देशों की अक्षरश: पालना के सम्बन्ध में 100 प्रतिशत डोर टू डोर कचरा संग्रहण सम्पूर्ण शहर में 45 वार्डो में 15 टैम्पों द्वारा करवाया जा रहा है, जिसके तहत गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर कचरा यार्ड पर अलग-अलग डाला जा रहा है एवं कचरा टैम्पों पर गौ-ग्रास हेतु अलग से बॉक्स लगाया गया है, जिसमें खाद्य सामग्री एकत्रित कर गौशाला में भिजवायी जाती है। नालियों की सफाई -बड़े नालों की फायर बिग्रेड मशीन एवं टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से समस्त बड़े नालों की सफाई करवाई जा चुकी है। नगररपालिका द्वारा समस्त वार्डो में प्रतिदिन नाली सफाई एवं झाड़ कार्य करवाया जा रहा है जिससे आमजन को काफी राहत प्रदान की गई। सडक़ों पर अतिक्रमण हटाने मे 90 प्रतिशत का कार्य हो चुका है। नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण दल का गठन कर अतिक्रमण के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की जाती है जिससे यातायात/आवामन में बाधा उत्पन्न नहीं हो सके।

नगरपालिका द्वारा शहर में वाणिज्यिक क्षेत्रों एवं मैन मार्केट तथा सब्जी मण्डी परिसर में प्रतिदिन रात्रिकालीन सफाई कार्य 100 प्रतिशत निरंतर जारी है। जिससे मार्केट तथा सब्जी मण्डी परिसर में सुबह परिसर साफ मिलता है। नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण दल का गठन कर अतिक्रमण के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की जाती है जिससे यातायात/आवामन में बाधा उत्पन्न नहीं हो सके। नगर मे टूटी हुई सडक़ों/नालियों की मरम्मत करवाई जा रही है। यह कार्य 95 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। शहर के मुख्य मार्गो एवं गलियों में पर्याप्त मात्रा रोड़ लाईटे लगवाई जा चुकी है। कचरा यार्ड पर लिगेसी वेस्ट के बन्द हुए कार्य को चालू करवा दिया गया है एवं कचरा यार्ड पर 02 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई जिनके द्वारा प्रतिदिन कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है तथा आर.डी.एफ. को सीमेन्ट फैक्ट्रीयों में भिजवाया जा रहा है, कचरा यार्ड के चार दीवारी निर्माण एवं सडक़ निर्माण कार्य हेतु टेण्डर प्रक्रिया सम्पादित की जा चुकी है जिसके तहत अतिशीघ्र कचरा यार्ड के चार दीवारी एवं सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण करवा दिया जावेगा, जिससे कचरा स्थल पर लावारिश जानवरों को विचरण नहीं हो सके। शहर में सीवरेज/ड्रेनेज योजना का कार्य प्रगति पर है जो पूर्ण होने के उपरान्त सडक़ों पर पानी भराव की समस्या नहीं होगी, प्लास्टिक पर प्रतिबंध- नगरपालिका द्वारा टीम का गठन कर दुकानदारों/ विक्रेताओं/ खुदरा विक्रेताओं/ थड़ी /ठेला / मॉल इत्यादि संथानों सें निषेध प्लास्टिक कैरीबैग्स की जप्ती की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है तथा शहर में विशेष वाणिज्कि स्थलों पर कपड़े के कैरीबैग की मशीनें स्थापित कर दी गई है जिससे पॉलिथीन की कैरीबैग पर आमजन आश्रित नहीं रहे एवं कपड़े का कैरीबैग प्राप्त कर सके। नगरपालिका द्वारा सफाई कार्य की मॉनिटरिंग हेतु प्रत्येक वार्ड में एक-एक कर्मचारी नियुक्त कर वार्ड को गोद दे दिया गया है जिसके द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है तथा सफाई कार्य करवाया जाता है। नगरपालिका द्वारा कस्बा नवलगढ़ में स्थित जर्जर/जीर्ण-शीर्ण हवेलियों का सर्वे किया जाकर हैरिटेज प्रोजेक्ट के तहत जीर्णोद्धार एवं पूर्व की भांति स्वरूप दिया जावेगा एवं उन हवेलियों के सामने पाथ-वे का निर्माण सुनियोजित ढ़ंग से करवाया जावेगा तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हैरिटेज लूक में नवलगढ़ शहर का सॉन्दर्यकरण करवाया जाएगा।

नवलगढ़ शहर में रामदेवरा परिसर में स्थित शौचालय की मरम्मत करवाई गई तथा सम्पूर्ण शहर में नगरपालिका द्वारा संचालित सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालय में 02-02 कार्मिकों को नियुक्त कर दिया गया है जिनके द्वारा प्रतिदिन सफाई करवाई जा रही है तथा उक्त सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों को रजिस्टरों का संधारण किया जा रहा है जिससे आमजन को राहत प्रदान हो सके। कार्यालय में सफाई कार्य से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का पंजिका का संधारण करके 95 प्रतिशत तक शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण कर दिया जाता है। नगरपालिका द्वारा फायर गाड़ी के माध्यम से समय-समय पर दीवारों की सफाई करवाई जाती है, पेटिंग कार्य 90 प्रतिशत हो चुका है। नगरपालिका द्वारा शहर की स्वच्छता के सम्बन्ध में शहर में विभिन्न स्थानों पर स्लोगन/लेख/नारे इत्यादि का लेखन करवाया गया है। इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत शहर में अवस्थित समस्त श्मशान घाट/कब्रिस्तान में सफाई करवाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button