चुरूताजा खबरशिक्षा

केंद्रीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अप्रैल तक

चूरू, केंद्रीय विद्यालय, चूरू में सत्र 2023-24 प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अप्रैल तक किये जा सकते है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा जारी आदेशानुसार इच्छुक कर्मचारी अपने सरंक्षितों के लिए आवेदन कर सकते है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ओ.आर.चौधरी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार विद्यालय में सत्र वर्ष 2023-24 के लिए प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है। सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की चयनित एवं प्रतीक्षित अनंतिम सूची का प्रकाशन 21 अप्रैल को किया जायेगा। सीटें खाली रहने की स्थिति में 28 अप्रैल को दूसरी सूची जारी तथा 4 मई को तीसरी सूची की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में प्रवेश हेतु दूसरी अधिसूचना 3 मई को जारी की जाएगी तथा 4 मई से 11 मई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। सूची एवं प्रवेश की जानकारी 18 मई से 25 मई तक प्रदर्शित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button