ताजा खबरसीकर

शिक्षा मंत्री ने ली अधिकारियों की वी.सी. के जरिए बैठक

जालौर डीईओ को बदलने पड़े आदेश

सीकर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज गुरूवार को सीकर से वी.सी के जरिए अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सभी जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। सभी अधिकारियों से जिलेवार चर्चा की गयी। जालौर जिले से अवगत करवाया गया कि जालौर कलेक्टर द्वारा कोरोना में ड्यूटी लगाये जाने वाले कार्मिकों को क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए हैं जिस पर संबंधित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑडर्र निकाला गया हैं जिसकों तुरन्त निरस्त करने के आदेश शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा दिये गए हैं। इस संबंध में उन्होंने उच्च स्तरीय अधिकारियों से वार्ता की गयी जिसमें अवगत करवाया गया है कि ऎसे कोई निर्देश किसी भी जिले को नहीं दिए गए है। वीसी के दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा सुझाव एवं निर्देश दिए गए कि कोविड के दौरान जो शुरू से ही ड्यूटी दे रहे हैं उनको ड्यूटी से मुक्त करें तथा संबंधति उपखंड अधिकारी को अन्य कार्मिकों की सूची दी जाए जिससे उनकी ड्यूटी लगाई जा सके। उपखंड अधिकारी को सौपी गई सूची के अनुसार जिन कार्मिकों की कोविड में ड्यूटी लगी हैं उन्ही को मुख्यालय पर बुलाया जाए। सभी पीईईओ (पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी) मुख्यालय पर अनिर्वाय रूप से उपस्थित रहेंगे। यदि कोई पीईईओ बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय पर उपस्थित नहीं हैं तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्माक कार्यवाही के प्रस्ताव भेजे जावे। रेड जॉन एरिया के कर्फ्यू ग्रस्त एरिया में निवासरत कार्मिक जो मुख्यालय छोड़ चुके हैं उनको नहीं बुलाया जावे। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने निर्देश दिये कि रेडजॉन में जो कार्मिक अब तक ड्यूटी दे रहे हैं वो ही यथावत ड्यूटी देवे। कोविड के दौरान ड्यूटी लगाये जाने पर मुख्यालय पर कार्मिकों की उपस्थिति पर्याप्त हो तो अन्य जिलों में निवासरत अध्यापकों को नहीं बुलाया जाए। पदोन्नति प्रक्रिया प्रकियाधीन हैं शीघ्र ही पदोन्नति के लिए पात्र कार्मिकों की वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी। विषय अध्यापकों द्वारा संबंधित विषय के ई-कनटेन्ट तैयार कर आवश्यक रूप से भिजवायें तथा अच्छें वीडियोज के लिए अध्यापकों को प्रोत्साहित किया जावे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिन अध्यापकों की ड्यूटी कोविड में लगी हैं वह यह भी सुनिश्चित करें कि आस-पास विद्यालय में लगे पेड़-पौधो की देखरेख हो। विभिन्न विद्यालयों में कबाड़ (अनुपयोगी सामान) का डिस्पोजल करवाने संबंधी भी आवश्यक निर्देश दिये। आर.टी.ई. भुगतान जल्द एवं पारदर्शिता के साथ हो इस बाबत उचित निर्देश दिए। वी.सी में बीकानेर से निर्देशक सौरभ स्वामी व सभी जिलों से संयुक्त निर्देशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक एवं माध्यमिक) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button