चिकित्साताजा खबरसीकर

कोविड-19 महामारी में जीवनदायनी साबित हो रही है मोबाईल ओपीडी यूनिट सेवा

जिले के 20 स्थानों पर लगे शिविर

सीकर, कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के काल में भी चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन को उनके घर के नजदीक चिकित्सकीय परार्मश व उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। विभाग की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से गांव, ढाणी व कस्बों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके तहत आज शनिवार को जिले में 20 स्थानों पर शिविर लगाए गए और 532 रोगियों का चिकित्सकों ने उपचार कर नि:शुल्क दवाइयां दी। मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से लोगों को उनके गांव, ढाणी में ही चिकित्सकीय परामर्श, उपचार व निःशुल्क दवा की सेवाएं उपलब्ध हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए जिन गांवो में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच कम है। उन गांवो में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की है। इसके तहत विभाग की एमएमवी व एमएमयू द्वारा आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि ने बताया कि जिले के 20 स्थानों पर लगे शिविरों में 167 पुरूष, 248 महिलाएं और 117 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। इस दौरान 32 गर्भवती महिलाओं के भी स्वास्थ्य की जांच की गई। गांव व सीकर शहर में लगे शिविर में 71 लोग खांसी से पीडित पाए गए। वहीं 11 बुखार, 15 मधूमेह और 25 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन सभी रोगियों का उपचार कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई है। 47 रोगियों की जांच की गई।

Related Articles

Back to top button