झुंझुनूताजा खबर

छगन मीणा का पुलिस थाना व मीणा छात्रा-वास मे किया गया सम्मान

चाइना वर्ल्ड पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल जितने पर

गुढ़ा गौडजी (संदीप चौधरी) छगन मीणा आज गुढा गौडजी मे पधारने पर गुढ़ा थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। छगन के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया की आप हमेशा आगे बढ़ते रहे देश का नाम रोशन करे। चीन में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एड फायर गेम्स में छगन मीणा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम किया। भारतीय पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में वर्ल्ड गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले छगन मीणा का आज प्रातः 10:00 बजे कस्बे केे टोडी रोड स्थित आदिवासी मीणा छात्रावास पर सर्व समाज के लोगों द्वारा अभिनंदन किया गया। मीणा छात्रा वास मे भामाशाह जगदीश प्रसाद मीणा व टोडी सरपंच प्रतिनधि ख्यालीराम मेघवाल, सुरेश मीणा किशोरपुरा, बूटीराम खेदड़, सुरेंद्र शेखावत नाहर सिंह राहुल शर्मा राहुल मीणा अध्यापक अनिल मीणा ने छगन मीणा का माला पहनाकर शोल ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। गोल्ड मेडल जीतने वाले छगन मीणा के साथ साथ रंजीत पहलवान रतनगढ़, मोटा राम पहलवान बाड़मेर, अनिल शर्मा बगड़ और सभी ने प्रसंसा करते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना की। तत्पर आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाये दी। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि खंडेला के खटूधरा गांव के छगन मीणा सन 2018 में सीकर से स्पोर्ट्स कोटे की एक मात्र वैकेंसी पर था। पुलिस में भर्ती हुए थे उन्होंने बताया कि भारत में छगन मीणा पहले रेसलर है जिन्होंने इंडिया की ओर से हाल ही में चाइना वर्ल्ड पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है इससे पूर्व छगनलाल मीणा ने सन 2016 में सब जूनियर एशिया चैंपियन में शिप मैं ताइवान देश में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर चुके है वहीं पिछले दिनों छगन ने महाराष्ट्र के पुना शहर में हुए यूथ खेलो इंडिया गेम्स में भी राजस्थान से एकमात्र गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं छगन मीणा का पुलिस के एडीजे डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा द्वारा बगड़ के प्रसिद्ध गुरु नंदलाल कुश्ती एकेडमी में दाखिल करवाया गया था जहां कोच उमेद सिंह द्वारा उन्हें ट्रेनिंग दी गई गौरतलब है कि छगन मीणा चीन से गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहली बार गुढागौङजी उदयपुरवाटी सड़क से अपने मूल गांव खंडेला खटूदरा जा रहे है।

Related Articles

Back to top button