झुंझुनूताजा खबर

दोनों भाई दे रहे हैं कोरोना वॉरियर्स योद्धा बनकर ड्यूटी

ग्राम पंचायत मोहनवाडी के

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कोरोना महामारी संकट काल के समय हर कोई अपने स्तर पर मदद कर रहे है। वहीं डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी तथा अन्य सरकारी कर्मचारी अपने स्तर पर पुरे प्रयास से लगे हुए हैं। वहीं ग्राम पंचायत मोहनवाडी के पं. महावीर प्रसाद शर्मा के दोनो बेटे राजेश व राकेश शर्मा (बल्ली मोहनबाड़ी) दोनों कोरोना वॉरियर्स योद्धा बन कर अपनी-अपनी ड्युटी निभा रहे है। राजेश शर्मा पुलिस में हैडकांस्टेबल के पद पर कंट्रोल रूम आइसोलेशन वार्ड इंचार्ज जयपुर में तैनात होकर अपनी कर्तव्यनिष्ठ सेवा प्रदान कर रहे है। वहीं राकेश शर्मा चिराना सरकारी सीएचसी में 108 एम्बुलेंस में पायलट सेवा मे डटे हुए हैं। जो अब तक 300 से अधिक कोरोना संदिग्ध को अस्पताल तथा क्वारेंटाईन सेंटर तक छोड़ चुके है। करीब दो माह से घर से दुर जान जोखिम में डाल कर जन सेवा व देश सेवा कर रहे है। इन दोनों कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम करते हैं।

Related Articles

Back to top button