अपराधताजा खबरनीमकाथाना

बजरी की खान में मजदूर की मौत: जिला अस्पताल में हंगामा, अवैध खनन पर कार्यवाही की मांग

नीमकाथाना, जिले के कांकरिया गांव में मंगलवार देर रात को एक युवक की बजरी के नीचे दबने से मौत का मामला सामने आया हैं। परिजनों का आरोप है कि युवक को अवैध खनन माफियाओं द्वारा को बुलाकर उस पर बजरी गिरा कर उसकी हत्या कर दी। जिला अस्पताल में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग को लेकर सैकड़ो लोग धरने पर बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि अवैध खनन माफिया के खिलाफ शख्स से सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा। वही घटना की सूचना पर बाबई थाना अधिकारी सरदार मल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं।

परिजनों ने बताया कि रात को फोन आया कि बंशीधर (28) पिता गोकुल राम को माफियाओं ने बजरी में एलएनटी मशीन के नीचे दबाकर उसकी हत्या कर दी। परिजन मोके पर गए और उसकी तलाश की। मोके से सभी लोग फरार हो गए। परिवार को आर्थिक मुआवजा देने और खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठे हैं।

Related Articles

Back to top button