ताजा खबरपरेशानीसीकर

पार्षद ने दी आत्मदाह की चेतावनी

जलदाय विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते

रींगस(अरविन्द कुमार) कस्बे के आमली वाले बालाजी मंदिर क्षेत्र में 4 वर्ष से पानी की विकट समस्या के चलते वार्ड संख्या 11, 12 व 21 के वासियों ने काफी प्रयास करके जलदाय विभाग द्वारा ट्यूबवेल स्वीकृत करवाकर लगवाया है।ट्यूबवेल में मोटर, केबल, पाइप सब डल कर तैयार है लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों की शिथिलता के चलते ट्यूबवेल अभी तक चालू नहीं हो पाया है। सोमवार को जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता गिर्राज चौधरी ने अन्य कर्मचारियों के साथ पहुंचकर मनमानी करते हुए ट्यूबेल का पाइप मेन सप्लाई लाइन में जोड़ने गए तो वार्ड के महिला पुरुष इकट्ठा होकर विरोध करने लगे और मांग करने लगे कि ट्यूबवेल के दोनों तरफ वाल लगाए जाए जिससे निश्चित समय के उपरांत सभी को पानी की आपूर्ति की जा सके। इसी बीच वार्ड 12 के पार्षद अमित शर्मा ने पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली जिससे जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता व अन्य कर्मचारी मौके से भाग छूटे। उपस्थित लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पर रखने का आरोप लगाया। सभी लोग इकट्ठे होकर भैरुजी मोड स्थित सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचकर समस्या के समाधान की मांग करने लगे इस बीच जलदाय विभाग के सहायक अभियंता हिमांशु मील, कनिष्ठ अभियंता गिरिराज चौधरी पुलिस थाने में पहुंचकर पुलिस की सहायता मांगी। मौके पर रींगस थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइस की। बाद में सहायक अभियंता हिमांशु मील के द्वारा 5 दिन में समस्या का समाधान करने और वाल लगाकर कनेक्शन करने के बात पर लोग सहमत हुए। इस दौरान पार्षद अमित शर्मा, विष्णु गंगावत, अखिलेश भातरा, राकेश शर्मा भादुपोता, दिनेश भातरा, महेंद्र कुमार पारीक, प्रदीप शर्मा टैगोर, संजय बींवाल, शंकर लाल कुमावत, गोपाल स्वामी, नितिन त्रिपाठी, मंगल चंद कुमावत, शायर बंशीवाला, उपेंद्र पारीक, साक्षी शर्मा, ममता शर्मा, कंचन देवी, कृष्णा देवी, मंजू, गुड्डी, मदन लाल कुमावत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button