झुंझुनूताजा खबर

अंबेडकर जयंती का जिला स्तरीय समारोह अंबेडकर पार्क में संपन्न

मुख्य अतिथि बृजेंद्र ओला ने ई-लाइब्रेरी में सहयोग की घोषणा की

झुंझुनूं, अंबेडकर जयंती का समारोह अंबेडकर पार्क में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बृजेंद्र ओला ने इस दौरान पार्क में बनने वाली ई-लाइब्रेरी में सहयोग की घोषणा की। उन्होंने अपने उद्बोधन में संविधान के विभिन्न भागों पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए कहा कि संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर का अहम योगदान रहा। आज हमारा संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है, यह उनकी ही देन है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर शिक्षा के प्रबल पक्षधर थे और झुंझुनूं जिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहकर अंबेडकर के सपनों को पूरा करने की जीती जागती मिसाल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का समानता के क्षेत्र में दिया गया योगदान अभूतपूर्व है। उन्होंने अंबेडकर से प्रेरणा लेने की अपील की। नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट फूलचंद बर्बर ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा और कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ भी मंच पर मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button