बीडीके अस्पताल परिसर में,न्यू प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास रैन बसेरा में
झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने गुरूवार को इंदिरा रसोई योजना के तहत बीडीके अस्पताल परिसर में संचालित तथा न्यू प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास रैन बसेरा में संचालित इंदिरा रसोईयों का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद सभापति नगमा बानो, उपसभापति राकेश झाझडिया, आयुक्त रोहित मील, पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर भी उपस्थित रहे। बीडीके अस्पताल में संचालित रसोई में जिला कलेक्टर ने कूपन कटवाकर, वहां अन्य लोगों के साथ बैठकर खाना खाया और खाने की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगाने, महापुरूषों के फोटो लगाने, राशन सामग्री सूचना चस्पा करने, पुस्तकालय स्थापित करने के निर्देश दिए। न्यू प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास बनी रसोई के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई संचालक से झूठे बर्तन को एक तरफ रखने, महापुरूषों की फोटो लगाने, लोगों को मोटिवेट कर रसोई से जोडने, ब्रांडेड सामग्री का उपयोग करने, पुस्तकालय में किताबे रखवाने के निर्देश दिए। नगर परिषद के पास बनी रसोई के अवलोकन के दौरान जिला कलेक्टर ने यहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने यहां की खाली पडी जगह पर पेड पौधे लगाने की सलाह दी। इंदिरा रसोई योजना के तहत गुरूवार को झुंझुनू विधायक बृजेन्द्र ओला ने नगर परिषद के रैन बसेरा मे बनी इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया। ओला ने कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति मात्र 8 रूपये में भोजन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प लेकर सरकार का यह सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर सभापति नगमा बानो, एसडीएम शैलेश खैरवा, उप सभापति राकेश झाझडिया, वार्ड पार्षद, आयुक्त रोहित मील, डीएन तुलस्यान भी उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन के सौजन्य से श्री श्याम आर्शीवाद सेवा संस्थान द्वारा झुंझुनू में गुरूवार से संचालित हुई तीनो इंदिरा रसोई में सैनिटाईजर स्टैंड भेट किये गये। यह स्टैण्ड भोजन कक्ष के बाहर रखे गये है ताकि भोजन करने से पहले तथा बाद में हाथों को सैनिटाईज किया जा सकें। जिला कलेक्टर ने बताया कि रसोई परिसर में ही गांधी दर्शन पुस्तकालय भी स्थापित किया जाएगा, जिससे वहां आने वाले लोगों को महापुरूषों की जीवनी सहित अन्य आवश्यक जानकारी मिल सकेगी। जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति पुस्तकालय के लिए पुस्तक आदि भेट करना चाहता है तो उसका स्वागत है।