ताजा खबरसीकर

दिसम्बर माह के लिए 8301721 किलोग्राम गेहूँ का आवंटन

जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय ने आदेश जारी कर

सीकर, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय ने आदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जिले के अन्त्योदय, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए दिसम्बर माह 2022 के लिए 8301721 किलोग्राम गेहूँ का आंवटन तहसीलवार किया है। आदेशानुसार फतेहपुर 705406, लक्ष्मणगढ़ 944690, सीकर 1077587, धोद 705578, दांतारामगढ़ 1464686, श्रीमाधोपुर 990174, खण्डेला 1016920, नीमकाथाना में 1396680 किलोग्राम गेहॅू का आंवटन उचित मूल्य दुकानदारों को किया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा के परिवारों की सूची में शामिल अन्त्योदय अन्न योजना परिवारों को 35 किलोग्राम प्रतिमाह प्रति परिवार(प्रतिकार्ड) दर 1 रूपये प्रति किलोग्राम तथा खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल अन्य परिवारों को प्रति यूनिट 5 किलो ग्राम गेंहॅू प्रतिमाह दर 2 रूपये प्रति किलोग्राम पर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button