Breaking Liveअजब गजबताजा खबरशेष प्रदेश

दुल्हन चाहिए तो कटवानी पड़ेगी दाढ़ी : दुल्हन चाहिए या दाढ़ी

दाढ़ी वाले दूल्हों की बिना दुल्हन ही लौटा दी जाएगी बारात

दाढ़ी वाले दूल्हों की बिना दुल्हन ही लौटा दी जाएगी बारात

जयपुर, एक तो वैसे ही दुल्हनों के लिए मारामारी चल रही है और ऐसे में अब युवाओं के सामने एक शर्त रख दी गई है। जिसमें यदि दूल्हा शादी करने के लिए आएगा तो उसे क्लीन शेव में ही आना होगा। यदि वह ऐसा नहीं करता है तो समाज के लोग बेरंग ही उस बारात को लौटा देंगे। मामला सवाई माधोपुर से जुड़ा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चौथ का बरवाड़ा में 5 मई पीपल पूर्णिमा को कुमावत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन है।

जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। समाज के लोगों ने मिल बैठकर दूल्हों के सामने शादी के वक्त क्लीन शेव होने की शर्त सामने रखी है। समाज के लोगों द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव को रोकने और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है। समाज के लोगों का मानना है कि फैशन के चक्कर में आज युवा अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। लड़के बड़ी-बड़ी या अनेक प्रकार से दाढ़ी मूछें रखने लगे हैं। जबकि शादी के समय दूल्हा क्लीन सेव ही होता है। समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में आने वाले दूल्हों को सेव करके आना जरूरी होगा। यदि कोई दूल्हा ऐसा नहीं करेगा तो उसे और बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button