
झुंझुनू, डॉ अंबेडकर भवन झुंझुनू में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अजय आर्य के मुख्य आतिथ्य में दानदाताओं का सम्मान समारोह संपन्न हुआ।बहादुरवास के पूर्व सरपंच अमर सिंह धीरज ने अपने पुत्र डॉ अक्षय धीरज का विवाह डॉ कंचन पुत्री हरफूल गर्वा मालीगांव के साथ बिना लगन टीका एवं दहेज के संपन्न करवाकर समाज के समक्ष आदर्श उदाहरण पेश किया है। उल्लेखनीय है कि अंबेडकर भवन में संचालित लाइब्रेरी में लगभग 150 लड़के लड़कियां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जिनके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए धीरज,अमीलाल गोठवाल निवासी चारणवास तन मालसर, राजस्थान पुलिस निरीक्षक इंद्राज मरोड़िया निवासी गाडराटा,खेतड़ी ने 51-51 हजार रुपए एवं संजय कस्वां नयासर हाल झुंझुनू ने 21 हजार रुपए का योगदान किया।
मुख्य अतिथि आर्य ने भामाशाहों का साफा व शाल पहनाकर सम्मान किया एवं छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु टिप्स दिए। समारोह की अध्यक्षता महावीर सोनल ने की समारोह में महेंद्र कुमार तंवर,कैप्टन लीलाधर चौहान,गोकुल चंदसिरोहा,डॉ महेंद्र सानेल,रामनिवास जिनोलिया,रामस्वरूप सिंह,सुखदेव सरोवा,डॉसंपत बारूपाल, डॉ नितेश गर्वा,सुरेश गर्वा,बनवारी लाल घोटड़,रामदेव सिंह,अरविंद बलोच,बजरंग खारिया,महावीर अलीपुर,सागरमल सर्वा, हरिराम सोढा,केदारमल,विश्वनाथ देशराज घनश्याम आर्य,जितेंद्र सानेल,हरफूल घोटड़ और बाबूलाल जवाहरपुरा एवं लाइब्रेरी लाइब्रेरी के छात्र छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।