Breaking Liveचुरूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – हॉट सीट तारानगर का तार कौन जोड़ पाएगा विधानसभा से

भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का मुकाबला होगा विधायक नरेंद्र बुडानिया से

चूरू, शेखावाटी क्षेत्र की विधानसभा सीटों में से एक सीट है चुरू जिले की तारानगर जो राजस्थान की हॉट सीट भी बनी हुई है क्योंकि यहां से भाजपा ने अपने रणनीतिकार और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का क्षेत्र बदलते हुए एक बार दोबारा से उनको यहाँ से मैदान में उतार दिया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से उनके सामने विधायक नरेंद्र बुडानिया हैं। वही अभी तक 10 विधानसभा चुनाव तारानगर के लोग देख चुके हैं। इसमें छह बार कांग्रेस और दो दो बार भाजपा और जनता पार्टी ने यहां पर जीत का स्वाद चखा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से नरेंद्र बुडानिया मैदान में थे तो वहीं भाजपा की तरफ से राकेश जांगिड़ को टिकट दिया गया था। इस चुनाव में राकेश जांगिड़ को 44413 मत मिले वही बुडानिया ने 56968 मत हासिल करते हुए अपनी जीत का परचम फहराया। वही कांग्रेस सरकार ने इस दौरान क्षेत्र में काफी विकास के कार्य करवाए हैं जिनका लाभ नरेंद्र बुडानिया को मिलेगा वहीं इनका स्थानीय स्तर पर विरोध की बात भी कुछ सामने नजर आ रही है। वही भाजपा की तरफ से एक बार दोबारा से राजेंद्र राठौड़ को तारानगर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतार देने से जो यहां पर भाजपा की टिकट के दावेदार थे उन लोगों के अंदर भी कुछ घुटन महसूस की जा सकती है। लिहाजा यह घुटन और विरोध कितना काम करेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन तारानगर विधानसभा क्षेत्र राजेंद्र राठौड़ के मैदान में आने से राजस्थान विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बन चुका है। तारानगर सीट पर कुल 254742 मतदाता है. जिनमें से 133756 पुरुष और 1,11,818 महिला 120986 वोटर्स हैं। यहां पर हर चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं और हर बार यहां पर 70 हजार मत अन्य दलों को चला जाता है। जिसका असर यहां के चुनाव पर पड़ता है। इस बार दोनों दलों के नेता राजेंद्र और नरेंद्र के सामने वहीँ चुनौती है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो की सुभाष प्रजापत के साथ रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button