जनहित कार्यों एवं समन्वित ग्रामीण विकास के कार्य अनुभव को देखते हुए
चिड़ावा, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी नई दिल्ली विगत वर्षों से समाज के पिछड़े एवं अभावग्रस्त विकलांगों वृद्धजनों एवं युवाओं एवं किन्नरों के हितों के प्रति समर्पित संस्थान जो जनहित में राजनैतिक एवं उनके हितों की रक्षा के लिए अग्रसर एवं समर्पित है राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रदेश प्रभारी मा. चंद्रपाल सिंह यादव की अनुशंसा एवं डॉ गणेश चेतीवाल के विगत वर्षों के अनुभव एवं लंबे अरसे के जनहित कार्यों एवं समन्वित ग्रामीण विकास के कार्य अनुभव एवं जागरूकता को मध्य नजर रखते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित के हस्ताक्षरित मनोनयन पत्र द्वारा सूचित किया गया है कि डॉ गणेश चेतीवाल को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया जाता है और आशा जताई जाती है कि डॉक्टर चेतीवाल पार्टी को मजबूत करने एवं आगे बढ़ाने में अपना अथक सहयोग एवं मार्गदर्शन करेंगे तथा समाज के अभावग्रस्त उनको अपनी विशिष्ट सेवाएं देकर अनुग्रहित करेंगे समाचार पाकर इष्ट मित्रों एवं परिजनों ने डॉक्टर चेतीवाल को शुभकामनाएं प्रेषित की।