भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हायर एज्युकेशन, मानव संसाधन मंत्रालय से सम्बद्ध है एसोसिएशन
संपूर्ण एशिया में एकमात्र स्पॉर्ट्स मैनेजमेंट संस्था है स्पा इंडिया

झुंझुनू, कोविड-19 के कठिन दौर के बाद एक बार फिर जीवेम एज्युकेशन को खुशी का अवसर प्राप्त हुआ है। संपूर्ण राजस्थान में बेस्ट एकेडमिक रिजल्ट्स के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी अपनी एक अमिट पहचान रखने वाले इस एज्युकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी को स्पॉर्ट्स एकेडमी एसोसिएशन ऑफ इंडिया का सम्मानित सलाहकार (प्रेसिडेंट क्लब) नियुक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार डॉ मोदी की यह नियुक्ति शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उनके द्वारा किए गए नवाचारों एवं उनके 37 वर्षों के लम्बे अनुभव के आधार पर की गई है। स्पॉर्ट्स एकेडमी एसोसिएशन ऑफ इंडिया संपूर्ण एशिया में एकमात्र स्पॉर्ट्स मैनेजमेंट संस्था है जिसे भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हायर एज्युकेशन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कॉपीराईट प्राप्त है। अपनी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि भारतवर्ष में विद्यार्थियों के लिए स्पॉर्ट्स के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंनें बताया कि स्पा-इंडिया संस्था द्वारा उन युवाओं के लिए स्पॉटर््स मैनेजमेंट एज्युकेशन उपलब्ध करवाई जाती है जो किसी कारणवश अपना खेल छोड़ चुके हैं या किसी भी खेल का गहरा ज्ञान या अनुभव रखते हैं। स्पा-इंडिया इस प्रकार के युवाओं को स्पॉर्ट्स मैनेजमेंट में प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने में सहायता करती है। डॉ मोदी ने कहा कि स्पा-इंडिया से जुडऩे के बाद उनकी प्राथमिकता होगी कि वे शेखावाटी क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को स्पॉटर््स मैनेजमेंट के प्रति जागरूक कर उन्हें इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के अवसर प्रदान करवाए जाने का प्रयास किया जाएगा उल्लेखनीय है कि डॉ दिलीप मोदी द्वारा झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में मल्टी स्पॉटर््स कॉम्पलेक्स के साथ-साथ क्रिकेट एकेडमी, इनडोर तथा आउटडोर जिम इत्यादि विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं तथा यहां से विभिन्न खेलों में विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर तक की टीम में हुआ है। साथ ही झुंझुनूं एकेडमी को भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया स्कूल का दर्जा दिया गया है। डॉ मोदी को सलाहकार नियुक्त करते हुए स्पा-इंडिया के निदेशक डॉ देवेन्द्र अरोड़ा ने बधाई देते हुए कहा कि स्कूल मैनेजमेंट में डॉ मोदी के लम्बे अनुभव एवं विभिन्न खेलों में में उनके द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान का लाभ अवश्य ही स्पा-इंडिया को मिलेगा तथा राजस्थान में शेखावाटी की युवा प्रतिभाओं को भी नए अवसर मिलेंगें। इस अवसर पर जीवेम एज्युकेशन प्रबंध निदेशिका नीरजा मोदी, इग्जीक्यूटिव डाईरेक्टर आशुतोष मोदी, इन्फ्रा. एण्ड प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी, जॉली ऐन्जल्स डाईरेक्टर रानू मोदी, क्रिएटिव डाईरेक्टर गरिमा मोदी, कुरड़ाराम धींवा, डॉ रविशंकर शर्मा, जोगेन्द्र झाझडिय़ा, आशा दडिय़ा राव, सोमेश भारद्वाज, अशोक कुमार, जीवराज सिंह, सरोज सिंह, मीनाक्षी शर्मा, अमिता गौड़ सहित जीवेम पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।