स्कूल शिक्षा मे नवाचार एवं शिक्षा की सम्पूर्णता पर उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान
झुंझुनू, शिक्षा के क्षेत्र मे तकनीकी युक्त उल्लेखनीय योगदान एव राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व कौशल करने पर झुंझुनू एकेडमी विद्यालय को ईडब्ल्यू इंडिया स्कूल रैंकिंग्स अवॉर्ड 2019-20 समान से नवाजा गया है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि आज 29 सितबर को एक शानदार सम्मान समारोह में गुरूग्राम हरियाणा के लीला एबिएन्स होटल में चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी एवं मैनेजि ́ग डाईरेक्टर नीरजा मोदी को सम्मानित किया गया है। डॉ शर्मा ने बताया कि उक्त अवॉर्ड के लिए पूरे देश भर से नोमिनेशेन्स लिए गए थे जिसमे राजस्थान मे झुंझुनू एकेडमी विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ डे-कम-बोर्डिंग स्कूल के अवॉर्ड के लिए चुना गया है। अत्यन्त कड़े मापदंडो के आधार पर चयनित झुंझुनू ́ एकेडमी विद्यालय राजस्थान का ऐसा विद्यालय है जहा शिक्षण पद्धति मे आधुनिकतम तकनीको ́ का समावेश कर अध्ययन-अध्यापन के कार्य को और अधिक सगुम, सहज एव ́ रूचिकर बनाने हेतु द्रुत गति से कार्य किया गया है जिससे कि यहा पढने वाले विद्यार्थी भविष्य मे ́ आने वाली चुनौतियो ́ का सामना आसानी से कर सके ́। इसके साथ ही झुंझुनू एकेडमी होस्टल की व्यवस्थाओ ́, सुविधाओ ́, साफ-स्वच्छ वातावरण पौष्टिक एव हाईजिनीक भोजन तथा बेस्ट मैनजमेंट को भी इंडिया रैंकिंग मे ́ आंका गया है। अवॉर्ड समारोह मे डॉ दिलीप मोदी एव नीरजा मोदी को बेस्ट विजनरी लीडर एवं मोस्ट
इन्नोवेटिव थिंकर के टाईटल दिए गए। सम्मान समारोह में शिक्षा क्षेत्र की जानी-मानी पत्रिका एज्युकेशन वर्ल्ड के चेयरमैन तथा सी.ई.ओ. ने शिक्षा के क्षेत्र मे ́ मोदी दम्पति द्वारा किए गए प्रयासो ́ की सराहना करते हुए कहा कि असाधारण प्रतिभाओ ́ एव ́ डायनॉमिक विजन के धनी मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अभूतपूर्व उपलब्धिया ́ अर्जित की है वह निश्चित ही उन्हे भीड ̧ से अलग एक विशिष्ट पहचान देती है तथा राजस्थान ही नही वरन् सम्पूर्ण भारतवर्ष के 18 राज्यो ́ एवं 3 देशो ́ से यहा ́ पढने वाले विद्यार्थियो ́ के लिए एक वरदान है। नीरजा मोदी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य मे भी झुंझुनू एकेडमी एव जीवेम एज्युकेशन का प्रत्येक सदस्य अध्ययन-अध्यापन को एक नोबल कार्य मानते हुए आगे भी इसी तरह बेहतर से बेहतर परिणाम देने के लिए कटिबद्ध है। इस शानदार सम्मान पर इग्जीक्यूटिव डाईरेक्टर आशुतोष मोदी, इन्फ्रा. एवं प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी, जॉली ऐन्जल्स डाईरेक्टर रानू मोदी, क्रिएटिव डाईरेक्टर गरिमा मोदी, निदेशक कुरड़ाराम सहित जीवेम स्कूल के सभी पदाधिकारियो , स्टॉफ सदस्यो , विद्यार्थियो एवं अभिभावको ने शुभकामनाए एवं बधाई दी है।