खेत-खलियानचुरूताजा खबरपरेशानी

संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ- डॉ गर्ग

किसानों को राज्य आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाया जाएगा

चूरू, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग सोमवार को होली के दिन जिले के किसानों का दुःख-दर्द जानने ओलावृष्टि प्रभावित खेतों में पहुंचे तथा पीड़ित किसानों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ है। प्रभारी मंत्री ने दाऊदसर गौरीसर, अजीतसर, धीरासर, सारसर, उदासर सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों का दुःख-दर्द जाना। गांवों में भ्रमण के बाद जिला परिषद सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठकर किसानों को हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता बरतते हुए तत्काल विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं। इस गिरदावरी के कार्य में किसी भी पटवारी, गिरदावर की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की मंशा के अनुसार उदार एवं मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सर्वे कार्य किया जाना है ताकि अधिक से अधिक पीड़ित किसानो को राहत मिल सके। प्रभारी मंत्री ने बताया कि बीमा कंपनियों को सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। जो किसान फसल बीमा में कवर नहीं हो रहे हैं, ऎसे पीड़ित किसानों को राज्य आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके साथ बंटाई पर लेकर खेती करने वाले किसानों को भी पांच रुपए का शपथ पत्र देने से ओलावृष्टि से हुए नुकसान का फायदा मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बीमा क्लेम से संबंधित शिकायत ऑनलाइन दर्ज नहीं होने की स्थिति में ऑफलाइन शिकायत भेजने की व्यवस्था की गई है। उन्हाेंने बताया कि किसानों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 1000 करोड रुपए के किसान कल्याण कोष की स्थापना की गई है। सरकार की कोशिश है कि मुआवजे और बीमा क्लेम का पैसा जल्दी से जल्दी प्रभावित किसानों के खाते में आ जाए। इस दौरान जिला कलक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्वनी गौतम, एडीएम बलदेव शर्मा, एसडीएम अवि गर्ग, सभापति पायल सैनी, रेहाना रियाज, रियाजत खान, पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, रमजान खान, जमील चौहान, रामनिवास सहारण, आरिफ पीथीसर, रामेश्वर प्रजापति रामसरा, विकास मील, हेमंत सिहाग, आशीष बेनीवाल, सद्दाम हुसैन, नारायण सैनी, शमशाद अली, डॉ महेश शर्मा, आसिफ खान, असलम खान, शिवकुमार शर्मा, भरत सिंह सुंडा, शेर खान मलकांण सहजूसर, सुभाष मेघवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नागरिकगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button