ताजा खबरसीकर

महाराष्ट्र से 255 प्रवासी श्रमिक ट्रेन से पहुँचे सीकर

सांसद सुमेधानन्द सरस्वती व उपखण्ड अधिकारी ने रेलवे स्टेशन पहुँचकर व्यवस्थाओं की ली जानकारी

सीकर, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों के बाद 1230 प्रवासी श्रमिकों को लेकर मुंबई से श्रमिक ट्रेन सीकर रेलवे स्टेशन पर पहुंची । ट्रेन से उतरते ही घर वापसी से श्रमिकों के चेहरे खिल गए। सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने प्रवासी श्रमिकों के हाल-चाल जाने। इससे पूर्व ट्रेन में रींगस रेलवे स्टेशन पर श्रीमाधोपुर उपखण्ड के 455, खण्डेला के 115 श्रमिक, दांतारामगढ़ के 93, नीमकाथाना उपखण्ड के 182 श्रमिक ट्रेन से उतरे। सीकर रेलवे स्टेशन पर 255 प्रवासी श्रमिक ट्रेन से उतरे। ट्रेन से उतरते ही सभी श्रमिकों की डाक्टर्स की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग की गई और सेंपलिंग के बाद उन्हें क्वारेंटीन किया गया । ट्रेन से उतरे प्रवासियों को जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद द्वारा तैयार करवाये गए भोजन के पैकेट, पेयजल वितरित किया गया। ट्रेन से आए सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग और सेंपल लेने के बाद सभी को राजस्थान रोड़वेज की बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि प्रवासी श्रमिक मेरे क्षेत्र के निवासी है। मानवता के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके हाल-चाल पूछने आया हूँ। उन्होंने कहा कि प्रवासी स्वस्थ रहें, वे अपने घर में ही रहें, इसी में परिवार, समाज, देश की सुरक्षा रहेगी। उन्होंने प्रवासियों के घर पहुँचने की व्यवस्था करने के लिए प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों की सराहना की । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चोधरी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर सैम्पलिंग की गई जिसके लिए 11 मेडिकल टीमें रींगस में तथा 8 मेडिकल टीमें सीकर जंक्शन पर नियुक्त की गई। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों से सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने की हिदायत दी गई है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (शहर) विरेन्द्र शर्मा, आरसीएचओ डॉ. निर्मल गहलोत, सहायक कलेक्टर मुख्यालय(प्रथम) सरिता मांडिया, नगर परिषद राजस्व अधिकारी महेश चन्द योगी, आईईसी समन्वयक कमल गहलोत उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button