ताजा खबरसीकर

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना : जिला मुख्यालय पर 2 तथा ब्लॉक स्तर पर 12 शिविरों का होगा आयोजन

शिविर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी किये नियुक्त

सीकर, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत लाभार्थीयों को डी.बी.टी. के माध्यम से स्मार्टफोन मय इंटरनेट कनेक्टीविटी वितरित करने के लिए जिले में 10 अगस्त 2023 से शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिला कलेक्टर स्वामी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 2 तथा ब्लॉक स्तर पर 12 शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए संबंधित ब्लॉक के उपखण्ड अधिकारी को शिविर प्रभारी होंगे। तथा आयुक्त नगर परिषद सीकर को सीकर ब्लॉक शिविर प्रभारी तथा संबंधित क्षेत्र के विकास अधिकारी को सहायक शिविर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि सीकर ब्लॉक का शिविर नगर परिषद सीकर, अम्बेडकर भवन शास्त्री नगर सीकर, पिपराली में पंचायत समिति पिपराली, फतेहपुर में शिविर पंचायत समिति सभागार फतेहपुर, नेछवा में पंचायत समिति नेछवा, नीमकाथाना में पंचायत समिति नीमकाथाना सभागार, लक्ष्मणगढ़ में कार्यालय जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण परिसर पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़, पाटन में पंचायत समिति पाटन, दांतारामगढ़ में पंचायत समिति सभागार दांतारामगढ़, पलसाना में ग्राम पंचायत पलसाना, श्रीमाधोपुर में पंचायत समिति सभा भवन श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र (पुराना) अजीतगढ़, खण्डेला में पंचायत समिति खण्डेला सभागार, धोद में पंचायत समिति सभागार धोद मुख्यालय सीकर में आयोजित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button