झुंझुनूं, पतंजलि योग समिति द्वारा केशव आदर्श विधा मंदिर में तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर प्रातः 5.30 से 7.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें योग ऋषि स्वामी रामदेव के परम शिष्य भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ. स्वामी परमार्थ देव योग की क्लास लेंगे। यह जानकारी भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी अरविंद पांडे एवं पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार व शिविर संयोजक राजकुमार तुलस्यान ने मीडिया को दी। पवन कुमार ने बताया कि डॉ. स्वामी परमार्थ देव योग साधकों को योग, प्राणायाम अभ्यास के साथ आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बताएंगे। इस निःशुल्क योग शिविर में बीपी, शुगर कि निःशुल्क जांच की जाएंगी। भारत स्वाभिमान के प्रदेश प्रभारी अरविंद पांडे ने मीडिया के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि योग हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से भी हमें बचाता है। तनाव से झूझ रहे लोगों को योग राहत देता है। खान पान ही नहीं पूरे वातावरण में जहरीली गैस फैली हुई है। जिसका मुकाबला प्राणायाम से संभव है। इस अवसर पर जिला प्रभारी डॉ. रणवीर सिंह, तहसील प्रभारी श्रवण कुमार, डॉ. प्रीतम सिंह, सुदेश कुमारी, विशाल, राकेश आदि उपस्थित रहे।