चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

आगामी बैच से बीडीके अस्पताल में नर्सिंग कालेज मे प्रवेश शुरू हो सकेगें

बीएससी नर्सिंग कालेज की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है

झुंझुनू, पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल से संबद्ध बीएससी नर्सिंग कालेज की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। आरयूएचएस से संबद्धता हेतु आवेदन कर दिया गया है। तथा अध्यापन हेतु एमएससी एवं बीएससी प्रशिक्षित नर्सिंग अधिकारी अस्पताल में कार्यरत हैं। नर्सिंग कालेज आरंभ करने हेतु फीस 14.58‌लाख आरयूएचएस में जमा करवा दी गयी है।वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि अस्पताल में नर्सिंग विद्यार्थियों के आने से रोगीयों की बेहतर मानिटारिंग हो सकेंगी।तथा बढ़ते रोगी भार,चिकित्सक एवं प्रशिक्षित नर्सिंग अधिकारियों द्वारा विधार्थीयों को बेहतर शिक्षण हो सकेगा। नर्सिंग के लिए अब अन्य प्रदेश एवं अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा तथा न्यूनतम फीस में अध्ययन हो सकेगा।पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि नर्सिंग कालेज एवं हास्टल के लिए भूमि का आवंटन किया जा चूका है। प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चूकी है ।

Related Articles

Back to top button