झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

युवाओं की पूरी तैयारी पर आर्मी भर्ती में देरी बनी परेशानी का सबब

सैकड़ों युवा है मायूस

खिरोड़, [राकेश स्वामी] खिरोड़ गांव के सैकड़ों युवा सुबह शाम आर्मी भर्ती की तैयारी अपने ही गांव के गंगाना ग्राउंड पर करते हैं। अपने ही स्तर पर ग्राउंड में तैयारी कर आर्मी का जुनून देखने को मिल रहा है। दो साल से भर्ती नहीं होने पर नाखुश है। और आगामी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। गांव के ही मनीष मेड़तिया और प्रवीण सीगड़ ने बताया की हम यहां पर खुद तैयारी के साथ कुछ युवा साथियों को भी तैयारी करवाते हैं, जो भर्ती नहीं होने पर मायूस है। और सरकार से अनुरोध करते हैं की युवाओं का कैरियर ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द आर्मी भर्ती करवाई जाए। पहले ही गांव के सैकड़ों युवाओं की आर्मी‌ भर्ती होने की उम्र पूर्ण हो गई है। जिसके कारण बेरोजगार होकर बैठे हैं। गांव के गंगाना ग्राउंड पर सर्दियों में भी सुबह 4 बजे उठकर सैकड़ों युवाओं तैयारी करते हैं।

Related Articles

Back to top button